Aakash Waghmare
27 Oct 2025
Shivani Gupta
26 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अश्विन ने इस फैसले के साथ अपने IPL करियर का एक सफल अध्याय समाप्त किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वे दुनियाभर की अन्य टी20 लीग्स में खेलना अभी भी जारी रखेंगे। बता दें कि पिछले साल अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कहा।
आर अश्विन ने अपने एक्स पर लिखा- "स्पेशल दिन और एक स्पेशल शुरुआत। वो कहते हैं कि हर एक अंत से एक नई शुरुआत होती है। मेरा बतौर आईपीएल क्रिकेटर का सफर आज खत्म होता है, लेकिन मेरा खेल को और ज्यादा एक्सप्रोर करना जारी है और मैं अब अलग-अलग लीग में खेलूंगा।"
रविचंद्रन अश्विन का IPL करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। सूत्रो की माने तो अश्विन ने 2009 में IPL में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 200 से अधिक मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने लगभग 170 से अधिक विकेट चटकाए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन के IPL से संन्यास का उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वे अभी भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही वे अन्य देशों की टी20 लीग्स जैसे कि बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और ILT20 में खेलते रहेंगे।
अश्विन का IPL से संन्यास क्रिकेट फैंस के लिए एक भावुक पल है। उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपनी स्मार्ट कप्तानी और रणनीति से भी खूब नाम कमाया। लोगों के भावुक पर भी उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।