
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एग्जिट पोल पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल नहीं ‘मोदी मीडिया’ पोल है। ये मोदी का पोल है। फैंटेसी पोल है। रिपोर्टर्स ने पूछा- कितनी सीटें मिलेंगी। इस पर राहुल गांधी ने कहा- सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है आपने, 295… हम उतनी ही सीटें जीत रहे हैं। राहुल गांधी का दावा है कि 4 जून को सामने आ रहे चुनाव परिणाम इंडिया समूह 295 सीट जीत रहा है।
बैठक के बाद दिया बयान
दरअसल, राहुल गांधी ने कांग्रेस हेडक्वार्टर में नेताओं के साथ बैठक के बाद ये बयान दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल बैठक में 4 जून को काउंटिंग के दिन की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा की।
खड़गे ने नेताओं के साथ की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों, विधायक दल के नेताओं और पार्टी की राज्य इकाइयों के प्रमुखों के साथ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की और उनसे मतगणना के दिन सतर्क रहने एवं धांधली की किसी भी तरह की कोशिश को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। खरगे, गांधी, पार्टी महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ बातचीत की और चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
कांग्रेस की यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ‘एग्जिट पोल’ में अनुमान लगाया गया था कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभालेंगे और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत मिलने की संभावना है।
एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी है : जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘एग्जिट पोल’ ‘‘पूरी तरह से फर्जी” हैं और इसका ‘मास्टरमाइंड’ वह व्यक्ति है जिसका चार 4 को ‘एग्जिट’ (सत्ता से बाहर होना) तय है। उन्होंने कहा, ‘‘ये सब निवर्तमान प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और निवर्तमान गृह मंत्री (अमित शाह) द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेलों का हिस्सा हैं। निवर्तमान गृह मंत्री ने कल 150 जिला मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारियों को फोन किया। ‘एग्जिट पोल’ के नतीजे वास्तविकता से कोई संबंध नहीं रखते।’
2 Comments