
पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना कार्यकर्ता और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के दौरान खुलेआम तलवारें लहराई गईं और पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की। वहीं तलवार लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला?
पटियाला में शिवसेना (बाल ठाकरे) के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरिश सिंगला की देखरेख में आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च शुरू हुआ। शिव सैनिक कार्यकर्ता खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बढ़ रहे थे। इसका पता चलते ही खालिस्तान समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया।
हालांकि, मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कर दिया। लेकिन इसके बावजूद खालिस्तानी समर्थक श्री काली माता मंदिर के अंदर तलवारें लेकर पहुंच गए। इस दौरान हिंदू नेताओं व खालिस्तानी समर्थकों के बीच खूब ईंट-पत्थर चले। शिवसेना ने एक दिन पहले खालिस्तान के खिलाफ मार्च निकालने की घोषणा थी, इसलिए पुलिस पहले से ही मुस्तैद हो गई थी।
ये भी पढ़ें- Power Crisis : कोयले की कमी से दिल्ली में हो सकती है बत्ती गुल, मेट्रो-अस्पतालों की सेवा हो सकती है ठप्प!