Manisha Dhanwani
13 Jan 2026
सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाले प्रेमानंद महाराज का एक नया वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मशहूर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू महाराज से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस मुलाकात के दौरान कुमार सानू ने सत्संग में अपना सुपरहिट गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गुनगुनाया। वीडियो सामने आते ही लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुमार सानू पूरे भाव के साथ गाना गाते हैं। गाने के बोल सुनकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो जाते हैं। गाना खत्म होने के बाद कुमार सानू बताते हैं कि यह गीत उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने कहा कि यह गाना किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं है, बल्कि इसे आप अपने माता-पिता, भाई-बहन, जीवनसाथी या किसी भी अपने खास इंसान के लिए गा सकते हैं।
[youtube-video link="https://www.youtube.com/watch?v=Kh1obyk-TcU"]
कुमार सानू के गाने के बाद प्रेमानंद महाराज ने जीवन पर गहरी बात कही। उन्होंने कहा कि इंसान की हर सांस बहुत कीमती होती है। महाराज ने उदाहरण देते हुए समझाया कि कोई व्यक्ति चाहे पूरी जिंदगी में कितना भी धन और संपत्ति कमा ले, लेकिन जब आखिरी सांस का वक्त आता है तो वह सारी दौलत भी कुछ काम नहीं आती। उस समय इंसान चाहे कहे कि मेरी पूरी संपत्ति ले लो और मुझे कुछ सांसें और दे दो, फिर भी ऐसा संभव नहीं होता।
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि अगर इंसान अपनी इन कीमती सांसों में भगवान का नाम याद करना शुरू कर दे, तो उसका जीवन सफल हो जाता है। उनका कहना था कि सांसें सीमित हैं, लेकिन अगर इन्हें भक्ति और अच्छे कर्मों में लगाया जाए, तो जीवन धन्य बन जाता है। उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग भी ध्यान से सुनते नजर आए।
सत्संग के दौरान कुमार सानू ने प्रेमानंद महाराज के प्रति अपना सम्मान भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आध्यात्मिक माहौल में आकर मन को बहुत शांति मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि संगीत और भक्ति का रिश्ता बहुत पुराना है और जब दोनों साथ आते हैं, तो दिल को सुकून मिलता है।
प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते रहते हैं। खास बात यह है कि सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई बड़े सेलेब्रिटी भी उनके भक्त हैं। इससे पहले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, सिंगर बी प्राक, राज कुंद्रा और एजाज खान जैसे नाम उनके सत्संग में शामिल हो चुके हैं। अब इस सूची में कुमार सानू का नाम भी जुड़ गया है।
प्रेमानंद महाराज के सत्संग और उनसे जुड़ी बातें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उनके सरल शब्दों और जीवन से जुड़े उदाहरणों की वजह से लोग उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं। जब किसी बड़े सेलिब्रिटी की उनसे मुलाकात होती है, तो ऐसे वीडियो और भी ज्यादा चर्चा में आ जाते हैं।