राष्ट्रीय

पंजाब के CM भगवंत मान ने किया विभागों का बंटवारा, जानें किसे कौनसा मंत्रालय मिला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। सीएम मान ने गृह विभाग का प्रभार अपने पास ही रखा है जबकि हरपाल चीमा को वित्त विभाग दिया गया है। अब वही पंजाब का बजट तैयार करेंगे।

हरपाल चीमा

किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग ?

  • शिक्षा विभाग गुरमीत सिंह को दिया। बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनावी कैंपेन के दौरान शिक्षा को लेकर बड़े वादे किए थे। राज्य में शिक्षा के ढांचे को दुरुस्त करने का काम गुरमीत सिंह करेंगे।
  • डॉ. विजय सिंघला को स्वास्थ्य मंत्री बनाया।
  • हरजोत बैंस को कानून और पर्यटन विभाग दिए।
डॉ. बलजीत कौर
  • सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय डॉ. बलजीत कौर को सौंपा।
  • हरभजन सिंह को बिजली मंत्री बनाया।
  • लाल चंद को फूड और सप्लाई विभाग का प्रभार सौंपा।
  • कुलदीप सिंह धालीवाल को ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री बनाया।
  • लालजीत सिंह भुल्लर को परिवहन विभाग दिया।
  • ब्रह्म शंकर को जल संसाधन के साथ ही आपदा राहत का महकमा दिया।

ये भी पढ़ें – भगवंत मान की पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला, पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button