देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 97वीं जयंती है। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वाजपेयी जी की समाधि ‘सदैव अटल’पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। स्मृति स्थल पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
पीएम ने उन्हें किया नमन
पीएम मोदी ने अटल जी को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, " अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।"
[embed]https://twitter.com/narendramodi/status/1474561088171560964[/embed]
‘राजनीति के आदर्श युग-पुरुष’
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, ‘भारतीय राजनीति के आदर्श युग-पुरुष, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र एवं संगठन की सेवा में समर्पित, युगदृष्टा अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।’
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेयी था। अटल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मूल निवासी थे। हालांकि उन्होंने अपनी शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज से ली जिसे अब लक्ष्मीबाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़ें- गुजरात के कच्छ में मनाया जाएगा गुरुपर्व, समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी; सीएम रहते हुए कराया था गुरुद्वारे की मरम्मत का काम