राष्ट्रीय

गुजरात के कच्छ में मनाया जाएगा गुरुपर्व, समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी; सीएम रहते हुए कराया था गुरुद्वारे की मरम्मत का काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुजरात के कच्छ स्थित लखपत साहिब गुरुद्वारे में एक समारोह को संबोधित करेंगे। पीएम दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस समारोह को संबोधित करेंगे। हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुजरात की सिख संगत गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी का गुरुपुरब मानती है।

पीएमओ ने दी जानकारी

पीएमओ की तरफ शुक्रवार को बयान जारी किया गया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व समारोह को गुजरात के कच्छ में स्थित गुरुद्वारा लखपत साहिब में 25 दिसंबर, 2021 को लगभग साढ़े बारह बजे दोपहर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सम्बोधित करेंगे।’

ये भी पढ़ें- Christmas Day 2021: क्रिसमस के दिन रात में अपने घर के बाहर सॉक्स क्यों टंगाते हैं बच्चे?

सीएम रहते हुए कराया था गुरुद्वारे की मरम्मत का काम

जानकारी के मुताबिक गुरु नानक देव जी अपनी यात्रा के दौरान लखपत में ठहरे थे। गुरुद्वारा लखपत साहिब में उनकी कुछ वस्तुएं रखी हुई हैं, जैसे- खड़ाऊं और पालकी सहित पांडुलिपियां और गुरुमुखी लिपि। लेकिन साल 2001 के भूकंप के दौरान गुरुद्वारा को क्षति पहुंची थी। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने गुरुद्वारे की मरम्मत का काम करवाया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button