बॉलीवुडमनोरंजन

Pathan Teaser Out: किंग खान के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा, रिलीज हुआ पठान का टीजर

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को खास तोहफा दिया है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का टीजर जारी कर दिया है। SRK ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर पोस्ट कर फैंस को ये जानकारी दी है। इस फिल्म के जरिए किंग खान लंबे गैप के बाद बॉक्स ऑफिस पर बतौर लीड एक्टर वापसी कर रहे हैं।

शाहरुख ने शेयर किया टीजर

शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पठान का टीजर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- अपनी कुर्सी की पेठी बांध लीजिए। पठान का टीजर आ गया है। बिग स्क्रीन पर 25 जनवरी 2023 से पठान को सेलिब्रेट कर सकेंगे। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है।

दमदार है शाहरुख का रूप

शाहरुख खान की पठान का टीजर एक्शन…रोमांस और एंटरटेनमेंट से भरपूर है। 1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बेहद डिफरेंट अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान फुल ऑन एक्शन मोड में हैं। शाहरुख का खुंखार रूप देखकर फैंस दंग हो गए हैं। टीजर की शुरुआत आवाज के साथ होती है, जिसमें लोग पठान के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं कि शाहरुख यानी पठान जिंदा भी है या नहीं, इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है।

दीपिका और जॉन भी आए नजर

टीजर में किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन की झलक भी देखने को मिली है। टीजर में दीपिका पादुकोण का किलर अंदाज भी देखने लायक है। शाहरुख और दीपिका की केमिस्ट्री की टीजर में हल्की झलक दिखाई गई है।

वहीं, दूसरी ओर जॉन अब्राहम भी टीजर में पूरी तरह से स्टैंड आउट कर रहे हैं। शाहरुख जहां एंग्री लुक में नजर आए, तो जॉन का शांत स्वभाव टीजर में इमोशन्स को बैलेंस कर रहा है।

2018 के बाद फिर परदे पर आएंगे नजर

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके बाद किंग खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे। इससे पहले वह 2018 में आई ‘जीरो’ में आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button