Aakash Waghmare
5 Dec 2025
नेटफ्लिक्स, इंक. ने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, इंक. (WBD) को खरीदने की डील फाइनल कर ली है। इस अधिग्रहण में वार्नर ब्रदर्स का फिल्म और टीवी स्टूडियो, HBO Max और HBO भी शामिल होंगे। डील कैश और स्टॉक में मिलेगी, जिसकी वैल्यू 27.75 डॉलर प्रति WBD शेयर तय हुई है। कुल एंटरप्राइज वैल्यू लगभग 82.7 बिलियन डॉलर (इक्विटी वैल्यू 72 बिलियन डॉलर) है।
यह सौदा WBD के ग्लोबल नेटवर्क्स डिवीजन के अलग होकर एक नई पब्लिक कंपनी बनने के बाद पूरा होगा। इसे Q3 2026 तक पूरा करने की उम्मीद है। इस डील से दोनों कंपनियों की ताकत एक साथ आएगी—नेटफ्लिक्स की ग्लोबल स्ट्रीमिंग क्षमता और इनोवेशन, और वार्नर ब्रदर्स की 100 साल पुरानी स्टोरीटेलिंग विरासत।
अब नेटफ्लिक्स पर द बिग बैंग थ्योरी, द सोप्रानोस, गेम ऑफ थ्रोन्स, द विजार्ड ऑफ ओज़ और DC यूनिवर्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी भी उपलब्ध होंगी। ये वेडनेसडे, मनी हाइस्ट, ब्रिजर्टन और एक्सट्रैक्शन जैसे नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो के साथ मिलकर दर्शकों को और भी बड़ा मनोरंजन पैकेज देंगे।
टेड सारंडोस ने कहा कि हमारा मकसद हमेशा दुनिया का मनोरंजन करना है। वार्नर ब्रदर्स की शानदार लाइब्रेरी—कैसाब्लांका, सिटिजन केन जैसे क्लासिक्स से लेकर हैरी पॉटर और फ्रेंड्स जैसी पसंदीदा फिल्मों तक—जब स्ट्रेंजर थिंग्स, स्क्विड गेम और K-पॉप डेमन हंटर्स जैसे हमारे बड़े शो के साथ जुड़ती है, तो हम दर्शकों को और ज्यादा बेहतरीन मनोरंजन दे सकेंगे। साथ मिलकर, हम कहानी कहने के अगले दौर को तय करेंगे।
वार्नर ब्रदर्स दुनिया के टॉप फिल्म और टीवी स्टूडियो में से एक है। HBO और HBO Max भी बेहतरीन कंटेंट देते हैं। नेटफ्लिक्स कहा है कि वह वार्नर ब्रदर्स के कामकाज को जारी रखेगा और थिएटर रिलीज को भी सपोर्ट करेगा।
HBO, HBO Max और वार्नर ब्रदर्स की कंटेंट लाइब्रेरी जुड़ने के बाद नेटफ्लिक्स में हाई-क्वालिटी फिल्मों और सीरीज का कलेक्शन और बड़ा हो जाएगा। इससे मेंबर्स को अधिक विकल्प और बेहतर देखने का अनुभव मिलेगा।
अधिग्रहण के बाद नेटफ्लिक्स की प्रोडक्शन क्षमता बढ़ेगी। इससे अमेरिका में और ज्यादा शूटिंग, ओरिजिनल कंटेंट और नई नौकरियों के अवसर बनेंगे।
नेटफ्लिक्स की ग्लोबल पहुंच और वार्नर ब्रदर्स की मशहूर फ्रेंचाइजी मिलकर क्रिएटर्स और कलाकारों को ज्यादा वैल्यू देंगी। इससे नई कहानियां बनाने और उन्हें दुनिया भर में दिखाने के नए मौके मिलेंगे।
जब दर्शकों को अच्छी फिल्मों और सीरीज का बड़ा कलेक्शन मिलेगा, तो नेटफ्लिक्स को उम्मीद है कि सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे, एंगेजमेंट बढ़ेगा और कंपनी की कमाई भी बढ़ेगी। कंपनी का अनुमान है कि तीन साल में हर साल 2–3 बिलियन डॉलर की लागत बचत होगी और यह सौदा दूसरे साल से ही नेटफ्लिक्स की कमाई पर सकारात्मक असर डालेगा।