Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
एशिया कप 2025 में बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से बीच में ही हटने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच UAE से खेलना था, लेकिन उससे पहले ही उसने बॉयकॉट का ऐलान कर दिया। इस फैसले से UAE का सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने यह कदम भारतीय खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर खड़े हुए विवाद के चलते उठाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। उनका आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत का पक्ष लिया। लेकिन ICC ने PCB की दोनों शिकायतें खारिज कर दीं।
PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को होटल में रोक दिया है। खबर है कि PCB चीफ मोहसिन नकवी जल्द ही आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके लिए उन्होंने पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और नजम सेठी को भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम बुलाया है।
ICC ने साफ कर दिया है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ही पाकिस्तान बनाम UAE मुकाबले में मैच रेफरी रहेंगे। अगर पाकिस्तान मैच खेलने नहीं आता है तो UAE को पूरे 2 अंक मिल जाएंगे और वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा।
दरअसल, भारत से 7 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान टीम नाराज चल रही थी। उस मैच में टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और पाकिस्तान टीम इंतजार करती रह गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पाकिस्तान ने इसे बेइज्जती बताया।