अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत नाली निर्माण के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। दीवार ढह जाने से 2 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया हैं।
वार्ड में हो रहा नाली का निर्माण
जानकारी के अनुसार कोतमा नगर पालिका के वार्ड 7 में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। नगर पालिका द्वारा ठेके में नाली निर्माण का कार्य दिया गया था। जेसीबी से खुदाई के दौरान एक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में सरवन चौधरी पुत्र कनक चौधरी (27) निवासी बदरा की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरे मजूदर को शहडोल किया रेफर
वहीं, गुलाब चौधरी पुत्र छेदीलाल चौधरी (20) निवासी बदरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लाया गया। जहां से उसे गंभीर होने के कारण शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा जर्जर दीवार को गिराए बिना नाली का निर्माण कराया जा रहा था। इसके कारण ये घटना घटित हुई।
ये भी पढ़ें: Chhindwara News : दिनदहाड़े लूट का प्रयास, नाकाम बदमाश ने सराफा कारोबारी को मारी गोली; लोगों ने जमकर पीटा; देखें VIDEO
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…