Peoples Reporter
3 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने अफ्रीकी टीम को 52 रनों से हरा कर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत पर खिलाड़ियों की तो चर्चा हो रही है लेकिन, इस जीत के पीछे टीम के हेड कोच ने भी अहम भूमिका निभाई है। जीत के बाद टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने टीम की जमकर सराहना की है। उन्होंने हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड की जीत को विश्वसनीय बताया है। साथ ही कहा कि यह विक्ट्री वाटरशेड मॉमेंट है।
कोच मजूमदार जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों से मिले, उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत की तुलना 1983 के वर्ल्ड कप से की। जबि कपिल देव की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम ने अपना पहला विश्व कप जीता था। जिससे देश में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी।
वे आगे बोले- यह भारत के लिए वॉटरशेड मोमेंट है, पिछले तीन मैचों से नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम दर्शकों से भरा रहा, दूसरी ओर टेलीविजन में करोड़ों की संख्या में लोगों ने मुकाबला देखा।
जहां सेमीफाइल में पहुंचने से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के साथ ही दक्षिण अफ्रीका से भी मुकाबला हार गया था। इससे टीम का सेमीफाइनल की रेस में प्रवेश करना मुश्किल लग रहा था। लगातार हार पर कोच अमोल मजूमदार ने कहा था- 'हम मुकाबलें हार नहीं रहे, बस उस बाधा को पार करने से चूक रहे हैं' हालांकि उन्होंने कहा था कि भारत ने तीनों ही मैचों में विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी है।
टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार की तुलना साल 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' के कबीर सिंह से की जा रही है। मूवी में कबीर खान का रोल शाहरुख खान ने निभाया था। इसमें दिखाया गया कि कबीर खान को हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन वे कभी टीम को विश्व विजेता नहीं बना सकें। लेकिन जैसे ही उनकी टीम में एंट्री बतौर कोच के रूप में हुई तो उन्होंने टीम को चैंपियन बना दिया। ठीक ऐसी ही कुछ कहानी विमेंस हेड कोच अमोल मजूमदार की रही है।
दरअसल, अमोल मजूमदार ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 11,000 से ज्यादा रन और 30 सेंचुरी जड़ी हैं। जिससे इतने रन देखकर कोई भी ये सोच सकता है कि उन्होंने ज्यादातर टेस्ट मैचों में खेला होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अमोल ने ये सभी रन घरेलू क्रिकेट में बनाए, क्योंकि उस दौर में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में पहले से ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज मौजूद थे। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका कभी नहीं मिला।
बता दें कि अमोल मजूमदार साल 2023 के अक्टूबर महीने में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए गए थे। रमेश पोवर के बाद 10 महीने तक भारतीय महिला टीम के हेड कोच का पद खाली रहा था, लेकिन फिर अमोल को ये जिम्मेदारी दी गई। अमोल के पास पहले से ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें अंतरिम कोच की जिम्मेदारी मिली।