Aakash Waghmare
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
22 Jan 2026
Aakash Waghmare
22 Jan 2026
Naresh Bhagoria
21 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस मैच के लिए टीम इंडिया दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है, उनकी जगह रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। बुमराह की वापसी से भारतीय गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी।
वहीं न्यूजीलैंड टीम में भी एक बदलाव देखने को मिला है। जैक फॉल्क्स की जगह तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है। हाई-स्कोरिंग पिच पर दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
वहीं अब तक खेले गए दोनों मैचों में बल्लेबाजों का फॉर्म साफ दिखा है, दोनों मुकाबलों में मिलाकर 400 से ज्यादा रन बने हैं और तीन पारियों में स्कोर 200 रन के पार गया है। ऐसे में गुवाहाटी की पिच से भी एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। बरसापारा स्टेडियम की सपाट पिच और छोटे बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।
दूसरे टी-20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी ने भारतीय बल्लेबाजी को और धारदार बना दिया है। पहले से ही अच्छी लय में चल रही बैटिंग लाइन-अप को इससे जबरदस्त आत्मविश्वास मिला है। मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह ने लगातार जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को मजबूती दी है और डेथ ओवरों में तेजी से रन भी बटोरे हैं।
गेंदबाजी विभाग भी पूरी तरह लय में नजर आया है। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में विकेट निकालकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया, वहीं मिडिल ओवर्स में रन गति को काबू में रखा। तीसरे टी-20 में टीम इंडिया रणनीति में कुछ बदलाव कर सकती है। दूसरे मैच में आराम
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।