Aakash Waghmare
28 Jan 2026
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की अगली बड़ी फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो गया है। इस मेगा प्रोजेक्ट का फिलहाल वर्किंग टाइटल L367 रखा गया है। फिल्म का निर्देशन विष्णु मोहन करेंगे, जिन्हें अपनी डेब्यू फिल्म मेप्पडियन के लिए जबरदस्त सराहना के साथ नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
L367 को बड़े बजट और भव्य स्केल पर तैयार किया जाएगा। फिल्म को श्री गोकुलम मूवीज़ के बैनर तले बनाया जा रहा है और यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इसे बैजू गोपालन और वी.सी. प्रवीन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि कृष्णमूर्ति इस प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होंगे।
मेकर्स इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की तैयारी में हैं। इसके लिए न सिर्फ बड़े कलाकारों को कास्ट किया जाएगा, बल्कि विदेश और बॉलीवुड के टॉप टेक्निकल एक्सपर्ट्स को भी टीम में शामिल करने की योजना है। बताया जा रहा है कि फिल्म की विजुअल क्वालिटी और प्रोडक्शन वैल्यू मलयालम सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है।
फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिलहाल मोहनलाल के अलावा बाकी कास्ट और कहानी को लेकर सस्पेंस बनाए रखा गया है। मेकर्स आने वाले दिनों में फिल्म से जुड़े अहम अपडेट्स साझा करेंगे।
गौरतलब है कि श्री गोकुलम मूवीज़ के पास पहले से ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। इनमें सुरेश गोपी की ‘ओट्टाकोंबन’, जयाराम और कलिदास जयाराम की ‘आशाकल आयिरम’, जयसूर्या की ‘कथनार’, निविन पॉली की एक अनटाइटल्ड फिल्म और एस.जे. सूर्या की ‘किलर’ शामिल हैं। L367 के साथ यह प्रोडक्शन हाउस मलयालम सिनेमा में अपनी मजबूत पकड़ और विस्तार करता नजर आ रहा है।