Aakash Waghmare
27 Dec 2025
Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Aakash Waghmare
10 Nov 2025
बॉलीवुड में डेब्यू के बाद अब राशा थडानी दक्षिण भारतीय सिनेमा की ओर रुख कर रही हैं। वह जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘श्रीनिवास मंगापुरम’ से टॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आ चुका है, जिसे राशा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर के रिलीज होते ही यह फिल्म चर्चा में आ गई है।
जारी मोशन पोस्टर में राशा थडानी हल्के बैंगनी रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। खुले बाल और बैकग्राउंड में खिले गुड़हल के फूल उनके किरदार की मासूमियत और ग्रामीण परिवेश की झलक देते हैं। पोस्टर से साफ है कि फिल्म की कहानी जमीन से जुड़ी भावनाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
मोशन पोस्टर के साथ राशा ने एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने कहा, “श्रीनिवास मंगापुरम की मंगा से मिलिए। आभार और उम्मीद से भरे दिल के साथ मैं तेलुगु सिनेमा में अपना पहला कदम रख रही हूं। यह ऐसी दुनिया है जहां जमीन से जुड़ी कहानियां कही जाती हैं। इस सफर ने मुझे खुद पर भरोसा करना और सब्र रखना सिखाया है।” उन्होंने उन सभी लोगों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने शुरुआत में उन पर विश्वास किया।
फिल्म का निर्देशन अजय भूपति कर रहे हैं, जो इससे पहले आरएक्स 100, महा समुद्रम और मंगलावरम जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ‘श्रीनिवास मंगापुरम’ में राशा मंगा नाम की लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो राशा थडानी ने बॉलीवुड में अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू किया था, जिसमें अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी नजर आए थे। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। आने वाले समय में राशा ‘लइकी लइका’ में भी दिखाई देंगी।