Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Aakash Waghmare
10 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। मशहूर पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली UAE की पुलिस गिरफ्त में है। उनसे जुड़े मामले में सेलिना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जिस पर उच्च न्यायालय ने अहम फैसला सुनाया और केंद्र को विक्रांत तक पहुंचने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं।
सेलिना ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले की सराहना की और इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी याचिका पर अब सुनवाई हो चुकी है। विदेश मंत्रालय ने कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट जमा की है और विक्रांत से संपर्क करवाने के लिए एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त कर दिया गया है।
अपने नोट में वे लिखती है —
“मां और पापा… मैं पूरी कोशिश कर रही हूं। पिछले 15 महीनों से मैं विक्रांत से बात नहीं कर पाई हूं। आगे वे लिखती है कि 444 दिनों से उनके भाई मेजर विक्रांत उनसे दूर हैं।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DR2I1gGDAGn/?igsh=MWhsZ2RuazI3aTNlaw=="]
सुनवाई के दौरान सेलिना की भाभी की ओर से पेश अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि उन्हें विदेश मंत्रालय से आवश्यक सहायता मिल गई है और वह अपने पति विक्रांत के संपर्क में हैं। वहीं आगे उन्होंने कहा कि उनकी मुवक्किल वीडियो कॉल करती हैं और हफ्ते में एक बार वीडियो मीटिंग होती है। अधिवक्ता ने जानकारी दी कि, विक्रांत ने फिलहाल अपनी बहन से संपर्क नहीं रखना चाहा है, इसलिए यह मामला गैर-जरूरी बताया गया।
दरअसल सेलिना के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं वे साल 2014 से UAE में रह रहे हैं लेकिन 2024 से उन्हें यूएई में हिरासत में रखा गया है। सेलिना ने आगे कहा कि पिछले तकरीबन 14 महीनों से उनका अपने भाई से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इधर याचिका में कहा गया है कि मेजर विक्रांत को पिछले साल 6 सितंबर को यूएई में गैर कानूनी तरीके से अगवा कर हिरासत में रख लिया गया।
अदालत ने पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि केंद्र सरकार जेल अधिकारियों से बात करके विक्रांत से आपको काॅल करवाने का इंतजाम करे। इस पर याचीकाकर्ता की ओर से जवाब दिया कि यूएई एक टीएएम एप पर सर्विस देता है। एप डाउनलोड और एक्टिवेट करने के लिए हमें एक वैलिड एमिरेट्स आईडी चाहिए। जिससे इस पर अदालत ने कहा कि सेलिना अपने भाई से संपर्क करने की हकदार है और काॅन्सुलेट को संपर्क करने में मदद करने का निर्देश दिया जाता है।