Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Aakash Waghmare
10 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन समेत 23 लोगों को भगदड़ के मामले में दोषी माना है। पुलिस ने करीब 100 पेज की चार्जशीट नम्पल्ली कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान मैनेजमेंट में गंभीर कमी के कारण भगदड़ की स्थिति बनी।
यह मामला 4 दिसंबर 2024 का है, जब हैदराबाद के आरटीसी क्रॉस रोड स्थित संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की प्रीमियर स्क्रीनिंग के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान मची भगदड़ में रेवती नाम की महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका 8 साल का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस का कहना है कि पर्याप्त सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस जांच में थिएटर मैनेजमेंट को मुख्य आरोपी ठहराया गया।
चार्जशीट के अनुसार थिएटर में अलग एंट्री-एग्जिट की व्यवस्था नहीं थी और भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आरोपी नंबर 11 बनाया गया है।
उनके साथ प्राइवेट सिक्योरिटी स्टाफ, निजी मैनेजर, 3 अन्य मैनेजर और 8 बाउंसर भी आरोपी बनाए गए हैं।
सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 118(1), 304-A (लापरवाही से मौत) समेत सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं।
इस मामले की जांच चिक्कड़पल्ली एसीपी रामेश कुमार ने की।
एसीपी के अनुसार, पुलिस ने हालात बिगड़ने की जानकारी अल्लू अर्जुन के मैनेजर संतोष को दी थी।
जमानत मिलने के बाद 31 दिसंबर को अल्लू अर्जुन से तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई।
अल्लू अर्जुन सुबह करीब 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
जिसके बाद उनसे दोपहर 2:45 बजे तक पूछताछ चली।
यह पूछताछ हैदराबाद सेंट्रल जोन डीसीपी के नेतृत्व में की गई।
रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, “ये सब एक हादसा था। मैं परिवार के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने गया था। यह घटना बाहर घटी है और इसका मुझसे कोई सीधा कनेक्शन नहीं है।” अल्लू अर्जुन ने आगे कहा कि वह इस दुखद घटना से बेहद आहत हैं और पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा, “मैं महिला के परिवार के साथ हूं और जिस भी तरीके से संभव होगा, मैं उनकी मदद करूंगा।”
अपने बयान में अल्लू अर्जुन ने यह भी बताया कि वह पिछले 20 सालों में उस सिनेमाघर में 30 से ज्यादा बार जा चुके हैं, लेकिन कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी। उन्होंने कहा, “ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इस घटना को लेकर बहुत सॉरी हूं।”