Aakash Waghmare
10 Nov 2025
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने साल 2023 की फिल्म 'एनिमल' से पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी। मूवी में उनके लॉर्ड बॉबी के विलेन अवतार को जमकर तारीफें मिलीं। जहां उनकी एक्टिंग ने फैंस को काफी इंप्रेस किया जिसके बाद से उन्हें एक के बाद एक नेगेटिव रोल ऑफर हो रहे हैं। साउथ फिल्म 'कंगुवा' में भी बॉबी देओल विलेन का किरदार अदा करत नजर आए थे।
जिसके बाद बॉबी के पास अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें वो नेगेटिव रोल अदा करते दिखाई देंगे। एक्टर आखिरी बार आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे। इस सीरीज में भी उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था। जिसके बाद आने वाले दिनों में अब एक्टर के पास ऐसी तीन फिल्में हैं जिनमें वो विलेन के किरदार में एकबार फिर से धमाल मचाने को तैयार है।
बॉबी देओल को हाल ही में अहान पांडे और शरवरी वाघ की फिल्म में कास्ट किया गया है। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाली इस अनटाइटल्ड फिल्म में वो ग्रे कैरेक्टर में जलवा बिखेरेंगे। मिड-डे ने लिखा है- 'बॉबी का किरदार ग्रे शेड्स में दिखाया जाता है, जो हीरो के साथ उसके तालमेल पर असर डालता है। डायरेक्टर ने बॉबी को ध्यान में रखते हुए एक ग्रेट पर्सनैलिटी पर खास ध्यान दिया है, लेकिन साथ ही, कैरेक्टर को पर्सनल इंस्पिरेशन और धूसर रंग भी दिए।
अहान पांडे की मूवी के ऑफर से पहले बॉबी देओल के पास साउथ फिल्म 'जन नायकन' भी पाइपलाइन में है। ये साउथ स्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म है जिसमें बॉबी मेन विलेन के अवतार में दिखाई देने वाले हैं। 'जन नायकन' में पूजा हेगड़े भी बतौर लीड एक्ट्रेस पर्दे पर नजर आएंगी। ये फिल्म 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉबी देओल यशराज फिल्म्स की स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'अल्फा' में भी शामिल हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल्स में होंगी। 'अल्फा' में भी बॉबी देओल नेगेटिव रोल में दिखने वाले हैं। मूवी पहले 25 दिसंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 'अल्फा' 17 अप्रैल, 2026 को बड़े पर्दे पर एंट्री मारेगी।