Shivani Gupta
8 Nov 2025
मोंटाना। अमेरिका के मोंटाना राज्य के छोटे से शहर एनाकोंडा में शुक्रवार की सुबह उस वक्त खौफ का माहौल बन गया जब एक स्थानीय बार में घुसे हथियारबंद हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस भीषण गोलीबारी में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूरा शहर डर और दहशत के साए में आ गया।
यह दिल दहला देने वाली घटना एनाकोंडा शहर के ‘द आउल बार’ में सुबह करीब 10:30 बजे हुई। बार में मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर अचानक दाखिल हुआ और बिना कुछ कहे गोलियां चलाने लगा। मोंटाना डिविजन ऑफ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों मृतकों की मौत मौके पर ही हो गई थी।
घटना के बाद जांच एजेंसियों ने 45 वर्षीय माइकल पॉल ब्राउन को मुख्य संदिग्ध के रूप में पहचाना है। बताया जा रहा है कि ब्राउन बार के पास ही रहता था और वारदात के बाद से फरार है। हाईवे पेट्रोल विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि संदिग्ध के पास अब भी हथियार हो सकते हैं और वह खतरनाक है।
संदिग्ध की तलाश में पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा, लेकिन वह वहां नहीं मिला। इसके बाद से पुलिस, राज्य एजेंसियां और स्वाट टीम आसपास के जंगलों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही हैं। आखिरी बार संदिग्ध को एनाकोंडा के पश्चिमी इलाके स्टंप टाउन में देखा गया था।
ग्रेनाइट काउंटी शेरिफ ऑफिस ने उसकी पहचान उजागर करते हुए बताया कि वह टाई-डाई टीशर्ट, नीली जींस और नारंगी रंग का बंदाना पहने था। लोगों को घरों में ही रहने और कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।
एनाकोंडा की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। स्थानीय प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। स्कूलों, दुकानों और रेस्टोरेंट्स को बंद कर दिया गया है। नर्सरी से लेकर बड़े व्यवसाय तक सुरक्षा की दृष्टि से ताले लगाए जा चुके हैं।
एक स्थानीय डे केयर सेंटर ‘कैटरपिलर्स टू बटरफ्लाइज’ की संचालिका सेज हुओट ने बताया कि जैसे ही उन्हें गोलीबारी की खबर मिली, उन्होंने तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया और भवन के दरवाजे-खिड़कियां पूरी तरह बंद कर दिए।
फायरफ्लाई कैफे की मालकिन बार्बी नेल्सन ने बताया, "हम मोंटाना में रहते हैं, यहां गन कोई नई बात नहीं, लेकिन हमारे छोटे से शहर का लॉकडाउन में जाना डरावना है। हो सकता है कि हममें से कई लोग गोलीबारी के वक्त मौजूद किसी न किसी को जानते हों।"
फिलहाल FBI की सॉल्ट लेक सिटी ब्रांच भी जांच में स्थानीय पुलिस की मदद कर रही है। अब तक हमले की पृष्ठभूमि या मकसद को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान और घटना से पहले हुई किसी अनबन या मानसिक स्थिति के बारे में कुछ भी साझा नहीं किया है।
यह घटना अमेरिका में इस साल की 9वीं सामूहिक गोलीबारी है, जिसने फिर से पूरे देश में गन कंट्रोल पर बहस तेज कर दी है। यह वारदात ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में गन वॉयलेंस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
मोंटाना के गवर्नर ग्रेग जियानफोर्टे ने बयान जारी कर कहा, “हम हालात पर नजर रखे हुए हैं। लोगों से अपील है कि वे पुलिस का सहयोग करें और पीड़ितों व राहतकर्मियों के लिए प्रार्थना करें।”
ये भी पढ़ें: अमेरिका का नया टैरिफ आदेश : भारत समेत 92 देशों पर 10% से 41% तक टैरिफ, 7 अगस्त से होंगे लागू