Naresh Bhagoria
13 Jan 2026
भोपाल। महिला सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में अभिनव पहल करते हुए मध्यप्रदेश के सभी 52 महिला पुलिस थानों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, जिनमें प्रत्येक मशीन में एक हजार सेनेटरी नैपकिन रहेंगे, जिनका उपयोग महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ ही थानों में आने वाली फरियादी महिलाएं भी कर सकेंगी। साथ ही सारे महिला थानों में स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक ड्यूटी करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को हेलमेट मुहैया करवाए गए हैं।
यह अभिनव पहल देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट एवं गृहुम हाउसिंग फाइनेंस के सहयोग से पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा ने की है। प्रदेश के सभी महिला थानों में वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई हैं, ताकि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को स्वच्छता संबंधी सामग्री निर्बाध रूप से उपलब्ध हो सके। इस पहल के तहत प्रत्येक महिला थाने में एक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन के साथ 1000 सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए गए हैं।साथ ही स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल के लिए आरओ मशीनें भी स्थापित की गई हैं, जिससे पुलिस के साथ ही आमजन को शुद्ध पानी सहज प्राप्त हो सकेगा। महिला यातायात पुलिसकर्मियों को सुरक्षित ड्यूटी संचालन हेतु हेलमेट भी प्रदान किए गए हैं।
महिला पुलिस कर्मियों को दिया गया है प्रशिक्षण
सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री पिंकी जीवनानी ने बताया कि इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के साथ-साथ इस महिला पुलिसकर्मियों एवं महिला आवेदकों को मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं हाईजीन संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया है। ताकि जागरूकता और व्यवहारिक सुधार दोनों हो सकें। इसके अगले चरण में राज्य के सभी पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, इंसीनेरेटर की स्थापना, 1000 सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता तथा सुरक्षित निस्तारण और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता गतिविधियाँ शामिल होंगी।
महिला थानों के बाद ट्रेनिंग सेंटर में लगेंगी वेंडिंग मशीनें
यह सुविधा प्रदेशभर में महिलाओं के लिए गरिमापूर्ण, स्वच्छ और स्वास्थ्य-सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके बाद प्रदेश के सभी ट्रेनिंग सेंटर में भी वेंडिंग मशीनें लगाई जाएगी। साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए आरओ भी लगा दिए गए हैं। वहीं ट्रैफिक ड्यूृटी करने वाली महिला पुलिस को सुरक्षा के लिए हेलमेट मुहैया करवाए गए हैं।
-अनिल कुमार, विशेष पुलिस महानिदेशक, महिला सुरक्षा