Naresh Bhagoria
14 Dec 2025
Manisha Dhanwani
14 Dec 2025
Manisha Dhanwani
14 Dec 2025
Naresh Bhagoria
13 Dec 2025
कोलकाता। अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी के इंडिया टूर से जुड़े मामले में आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उन्हें जमानत नहीं मिली है। बिधाननगर कोर्ट ने मेसी के GOAT इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और आयोजक सताद्रु दत्ता को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल सताद्रु दत्ता पर इवेंट के दौरान मिसमैनेजमेंट के गंभीर आरोप लगे हैं। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट में पुलिस हिरासत की मांग करते हुए दलील दी कि कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण में भारी लापरवाही हुई, जिसके चलते कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। साथ ही, मेसी के मैदान में प्रवेश के वक्त भीड़ को संभालने में प्रशासन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
बिधाननगर कोर्ट ने रविवार को सताद्रु दत्ता की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। बता दें सताद्रु को शनिवार को घटना के कुछ ही समय बाद कोलकाता एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे GOAT इंडिया टूर के हैदराबाद चरण के लिए उड़ान भरने वाले थे।
पुलिस ने इवेंट में कुप्रबंधन और कानून-व्यवस्था में लापरवाही के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
दूसरी ओर, कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी और नाराज फैंस द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने चीफ सेक्रेटरी डॉ. मनोज पंत के साथ स्टेडियम पहुंचे हैं। दोनों ने मौके पर हालात का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी जुटाई है।
रविवार को गठित जांच समिति के सदस्य भी घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए स्टेडियम पहुंचे। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, ताकि घटना के कारणों और जिम्मेदारों की पहचान की जा सके।
दरअसल, 13 दिसंबर को स्टेडियम से लियोनेल मेसी के जल्दी चले जाने के बाद फैंस काफी भड़क गए थे। इनमें कई दूर-दराज से आए दर्शकों ने टिकटों के लिए भारी रकम चुकाई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने सुपरस्टार की एक झलक तक नहीं मिल पाई। इससे नाराजज फैंस ने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे हालात बेकाबू हो गए।
इस मामले में बिधाननगर पुलिस ने आयोजक सताद्रु दत्ता को शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। बताया गया है कि सताद्रु मेसी और उनके साथियों को हैदराबाद के लिए छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे थे, इसी दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया।