Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 14 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं आने वाले दो दिनों में यह सिस्टम और ज्यादा एक्टिव होगा, जिससे कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है।
अति भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट): खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश (येलो अलर्ट): इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा। इन जिलों में 4 इंच तक बारिश की संभावना है।
हल्की बारिश: भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में लो-प्रेशर एरिया सक्रिय है। इसके अलावा मानसून टर्फ जैसलमेर, जोधपुर, कोटा से होते हुए गुना-बैतूल और छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है। साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इन सिस्टम्स के चलते पूरे प्रदेश में नमी बढ़ी है और लगातार बारिश हो रही है।
18 अगस्त से बंगाल की खाड़ी पर नया लो प्रेशर बनने की संभावना है, जिससे बारिश का दौर और तेज होगा।
शनिवार को बड़वानी के राजपुर इलाके में हुई तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। रूपा नदी 19 साल बाद उफान पर आ गई। नदी का रौद्र रूप देखकर लोगों में दहशत फैल गई। कई गाड़ियाँ और दुकानें पानी में बह गईं।
प्रदेश की औसत बारिश: 37 इंच
अब तक हुई बारिश: 31 इंच (यानी 84% कोटा पूरा)
सबसे ज्यादा बारिश: मंडला और गुना (47 इंच से अधिक)
सबसे कम बारिश: इंदौर संभाग
ग्वालियर समेत 10 जिलों में सीजन का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। जबकि इंदौर और उज्जैन संभाग में औसत से कम पानी गिरा है।
17 अगस्त: इंदौर, भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में भारी बारिश।
18 अगस्त: बड़वानी और बुरहानपुर में रेड अलर्ट, धार-खंडवा-खरगोन में अति भारी बारिश का खतरा।
19 अगस्त: झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, सिवनी और मंडला जिलों में भारी बारिश की संभावना।
तेज बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है क्योंकि फसल को पानी मिल रहा है। लेकिन दूसरी ओर, शहरों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और कच्चे घरों को नुकसान जैसी समस्याएँ बढ़ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में निचले हिस्सों में रहने वालों को अलर्ट रहने की जरूरत है।