Naresh Bhagoria
23 Nov 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर हुए BALLB छात्र संस्कार बबेले की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हथियार और एक्टिवा भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है, जिन पर पहले से हत्या, लूट, चोरी और मारपीट जैसे अपराध दर्ज हैं।
घटना 6 अगस्त की सुबह करीब चार बजे मिनाल गेट नंबर तीन के पेट्रोल पंप पर हुई थी। संस्कार बबेले अपने दोस्त अनमोल दुबे के साथ एक्टिवा पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे। तभी वहां तीन अन्य युवक भी एक्टिवा से आए और पहले पेट्रोल डलवाने की बात पर विवाद शुरू हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए संस्कार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे अनमोल दुबे पर भी हमला किया गया। आरोपियों ने मिलकर संस्कार की बेरहमी से हत्या कर दी और घटना के बाद एक्टिवा लेकर मौके से फरार हो गए।
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौतम सोलंकी और सहायक पुलिस आयुक्त मनीष भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की।
हत्या के बाद आरोपी एक्टिवा से बैरसिया पहुंचे और वहां से गंजबासोदा होते हुए ग्वालियर और भिंड तक भाग निकले। पुलिस लगातार उनके पीछे लगी रही। आरोपियों ने कई बार ठिकाना बदला, आगरा और राजस्थान जाने की कोशिश भी की, लेकिन हर बार पुलिस की सक्रियता के कारण वे ज्यादा देर तक किसी जगह ठहर नहीं पाए।
आखिरकार जब उन्हें लगा कि कहीं भी सुरक्षित शरण नहीं मिल सकती, तो वे भोपाल लौट आए। पुलिस ने लगातार दबिश देकर आरोपियों को सिहोर, मंडीदीप, बैरसिया और अन्य स्थानों पर ट्रैक किया और आखिरकार उन्हें भोपाल के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार और एक्टिवा बरामद कर ली। जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से हत्या, लूट, चोरी और मारपीट जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।