
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी न्यूयॉर्क में कानूनी विवादों में फंस गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 43 वर्षीय आलिया को अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनके दोस्त अनास्तासिया एटियेन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके की है, जहां आलिया पर आग लगाकर हत्या करने का गंभीर आरोप है।
आग लगाकर हत्या का आरोप
क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के मुताबिक, आलिया ने सुबह 6:20 पर गैराज में आग लगाई, जहां जैकब्स और एटियेन सो रहे थे। आलिया ने कथित तौर पर आग लगाने से पहले जोर से चिल्लाया, “तुम सब आज मरोगे।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, आग लगने के बाद एटियेन ने नीचे की ओर भागने के साथ ही, जैकब्स को जगाने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच नहीं सके। धुएं और थर्मल इंजरी के कारण उनकी मौत हो गई।
रिश्ते में कड़वाहट बनी वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकब्स ने एक साल पहले आलिया से रिश्ता तोड़ लिया था। इसके बावजूद आलिया उन पर शादी के लिए दबाव डाल रही थीं। जैकब्स की मां ने कहा, “वह बार-बार उसे कह रहा था कि वह अब उसके साथ नहीं रह सकता।”
जैकब्स के तीन बच्चे हैं, जिनमें 11 साल के जुड़वा बच्चे और 9 साल का एक बेटा है।
नरगिस फाखरी से नहीं था संपर्क
इस मामले में नरगिस फाखरी ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नरगिस और उनकी बहन आलिया पिछले 20 सालों से संपर्क में नहीं थीं।
वहीं, आलिया की मां ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या कर सकती है। वह हमेशा दूसरों की मदद करने वाली इंसान रही है।” हालांकि, अगर आलिया पर हत्या का आरोप साबित होता है, तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। इस मामले में आलिया फाखरी को 9 दिसंबर को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
नरगिस का फिल्मी सफर
नरगिस फाखरी ने 2011 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने मद्रास कैफे, ढिशूम, अजहर, मैं तेरा हीरो, बैंजो और हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी पढे़ं- विक्रांत मैसी ने ब्रेक को लेकर किया नया खुलासा, कहा- लोगों ने गलत समझा, मैं रिटायर नहीं हो रहा… बस थक गया हूं