Priyanshi Soni
25 Oct 2025
Aakash Waghmare
24 Oct 2025
Priyanshi Soni
24 Oct 2025
Manisha Dhanwani
24 Oct 2025
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पिछले कुछ समय से राजनीतिक संबंध ठीक नहीं चल रहे। इसी बीच खबरें हैं कि अमेरिका जल्द ही दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला पर हमला कर सकता है। राष्ट्रपति ट्रम्प वेनेजुएला स्थित ड्रग ठिकानों सहित तस्करी रूट्स पर हमला करने के बार में सोच रहे हैं। हालांकि अभी इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया। यह जानकारी अमेरिकी न्यूज चैनल CNN ने व्हाइट हाउस के 3 अधिकारियों के हवाले से दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ट्रम्प ने हाल ही में वेनेजुएला में संभावित हमले के लिए जगहों को लेकर बातचीत बढ़ाई है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बुधवार को एक टीवी प्रोग्राम में बातचीत करते हुए कहा कि उनके देश ने अमेरिकी खतरे से निपटने के लिए रूस से मिली 5,000 इग्ला-एस मिसाइलें तैनात की हैं। उन्होंने इस मिसाइलें के जरिए बताया कि यह देश की शांति और आजादी की रक्षा करेंगी। इग्ला-एस मिसाइलें हवा में कम दूरी के हमलों को रोकने के लिए तैनात की गई हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कैरेबियन क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को नाटकीय रूप से बढ़ाते हुए एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप 'यूएसएस जेराल्ड फोर्ड’ को लैटिन अमेरिका भेजने का आदेश जारी किया है। ट्रंप के इस कदम को अब तक के किसी भी एंटी-नारकोटिक्स मिशन (मादक पदार्थ रोधी अभियान) से कहीं बड़ा माना जा रहा है जिसमें वॉशिंगटन की सबसे सशक्त सैन्य कार्रवाई हो सकती है।
सैन्य कार्रवाई से पूर्व, पेंटागन के प्रवक्ता सीन पर्नेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'यूएसएस साउथकॉम क्षेत्र में बढ़ी हुई अमेरिकी सैन्य उपस्थिति से हमारी क्षमता वृद्धि होगी ताकि हम उन अवैध गतिविधियों का पता लगा सकें, उन्हें रोक सकें और समाप्त कर सकें जो अमेरिका की सुरक्षा और पश्चिमी गोलार्ध की स्थिरता को खतरे में डालती हैं.' हालांकि एयरक्राफ्ट कैरियर लैटिन अमेरिका कब पहुंचेगा, उन्होंने इस पर स्थिति साफ नहीं की।