Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Aakash Waghmare
17 Jan 2026
Aakash Waghmare
17 Jan 2026
सिडनी। भारतीय टीम ने अंतिम वन-डे 9 विकेट से जीत लिया है। रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली वहीं विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ 74 रनों की बदौलत भारत ने तीसरा वनडे अपने नाम किया। हालांकि इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
इससे पहले, भारत ने लगातार 18वें एकदिवसीय मुकाबलें में टॉस गंवाया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम के लिए मैट रेनशॉ और कप्तान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक रन जोड़े। हालांकि इनके अलावा टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे सका।
भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत के रन चेज को आसान बना दिया। भारतीय ओपनर्स ने 62 बॉल पर 69 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने तोड़ा। यहां गिल 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान गिल के आउट होने के बाद रोहित-कोहली की जोड़ी ने भारत को जीत दिला दी।
लगातार दो मुकाबलों में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली ने अंतिम मुकाबलें में मैच विनिंग पारी खेल ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को करारा जवाब दिया है। वहीं रोहित ने मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रन की अटूट साझेदारी हुई जिसकी मदद से भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। रोहित ने 125 बॉल में 121 रनों की यादगार पारी खेली, जिसमें 13 बाउंड्री और 3 गगनचूंबी छक्के जड़े। कोहली ने 81 गेंदों का सामना कर 74 रनों की विराट पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले। दोनों ही बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे। इस जुझारू पारी ने कंगारू टीम के गेंदबाजों को मैदान के चारों दिशाओं में तारे दिखा दिए। कोई भी बॉलर रोहित-कोहली के आगे नहीं टिक सका।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाएं। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने शुरूआत में संभलकर बल्लेबाजी की। हेड 25 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों मोहम्मद सिराज का शिकार बनें। कप्तान मार्श ने 50 गेंदों का सामना कर 41 रनों की पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 1 सिक्स लगाया। चौथे नंबर पर उतरे मैट रेनशॉ ने वन-डे करियर की पहली हाफ सैंचुरी पूरी की। हालांकि उनकी पारी धीमी रही जिसमें 58 बॉल पर 55 रनों का योगदान दिया, जिसमें 2 बाउंड्री शामिल रही।
मैच के 23वें ओवर में विराट कोहली ने मैथ्यू शॉर्ट का शानदार कैच पड़ा। दरअसल शॉर्ट ने वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर स्वीप किया। बॉल फॉरवर्ड स्क्वैयर पर खड़े विराट कोहली के पास गई। इस दौरान कोहली के पास ज्यादा रिएक्शन टाइम नहीं था, इसके बावजूद उन्होंने कैच पकड़ा। वहीं 34वें ओवर की चौथी बॉल पर श्रेयस अय्यर विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए। उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। यहां कैरी 24 रन बनाकर आउट हुए।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।