Peoples Reporter
18 Oct 2025
Mithilesh Yadav
17 Oct 2025
Shivani Gupta
16 Oct 2025
Priyanshi Soni
16 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री में दिवाली के बाद दुखद खबरों का सिलसिला जारी है। दिग्गज एक्टर असरानी के निधन के सदमे से फैंस अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन की आकस्मिक मौत की खबर सामने आई है।
बता दें कि, ऋषभ का निधन बुधवार, 22 अक्टूबर को दिल्ली में हार्ट अटैक के कारण हुआ। ऋषभ टंडन अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा (Olesya Nedobegova, रूस) के साथ मुंबई में रहते थे, लेकिन इस बार वह परिवार के साथ दिवाली मनाने दिल्ली आए थे। 22 अक्टूबर को यहीं पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनका इस तरह अचानक चले जाना परिवार के लिए गहरा सदमा है। उनके परिवार ने इस मुश्किल समय में लोगों से उनकी निजता (Privacy) का सम्मान करने की अपील की है।
ऋषभ टंडन ने सिंगिंग और एक्टिंग दोनों में काम किया था। वह फकीर सिंगर के नाम से भी लोकप्रिय थे। उन्होंने चांद दू, ये आशिकी और फकीर की जुबानी जैसे हिट गाने दिए। एक्टिंग की बात करें तो उन्होंने फकीर-लिविंग लिमिटलेस और रशना द रे ऑफ लाइट जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था।
वहीं, ऋषभ की मौत से कुछ ही दिन पहले एक्टर असरानी (गोवर्धन असरानी) और पंकज धीर का भी निधन हो गया था। जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ऋषभ टंडन का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 11 अक्टूबर का है, जिसमें उन्होंने पत्नी के साथ करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की थीं।