Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में इन दिनों एक बड़ा सवाल छाया हुआ है कि नेपो किड्स को आसानी से सब कुछ मिल जाता है, जो आउटसाइडर को नहीं मिल पता। इस पर आमिर खान की एक्स वाइफ और लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव ने खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने स्टार सिस्टम, नए कलाकारों और इंडस्ट्री की बदलती सोच पर दिलचस्प बातें कही हैं।
दरअसल, किरण राव ने एक इंटरव्यू में बताया कि आजकल बड़े सितारों की बढ़ती फीस के कारण इंडिपेंडेंट फिल्में बनाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा की हमारे सेट पर सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है और हम फिजूलखर्ची से बचने की कोशिश करते हैं। नए कलाकार इन नियमों को आसानी से अपना लेते हैं।
जब उनसे नेपो किड्स यानी स्टार किड्स के बारे में पूछा गया। तो किरण ने कहा कि उन्हें हमेशा प्रिविलेज के चश्मे से देखा जाता है। उनकी चुनौतियां अलग हैं। किसी भी न्यू कमर्स के मामले में कोई धारणा नहीं होती है और लोग आपके साथ बढ़ने के लिए तैयार रहते हैं, आपकी ताकत को समझते हैं और आपकी कमजोरियों के लिए आपसे प्यार करते हैं। जबकि एक नेपो किड्स के लिए उनकी धारणा और अपेक्षा अलग होती हैं। तो ये वो चीजें हैं जिनसे किसी भी फिल्मी परिवार के बच्चे को जूझना पड़ता है।
किरण का मानना है कि आज के समय में बाहरी लोगों के लिए मौका पाना पहले से आसान है। लोग अब नई प्रतिभाओं को खोजने में विश्वास करते हैं। उन्हें यह देखना पसंद है कि कोई व्यक्ति अपनी मेहनत से स्टार बन रहा है। अंत में किरण राव ने कहा कि अब स्टार सिस्टम जैसा कुछ नहीं रहा। आज स्टार किसी भी रील, सीरीज, फिल्म या डायरेक्टर से बन सकते हैं। अब सब कुछ दर्शकों के प्यार पर निर्भर है।