Aakash Waghmare
2 Nov 2025
स्पोट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन ने रविवार को अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान टेस्ट क्रिकेट और अपने परिवार पर रहेगा। लेकिन वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे। जिससे उनका यह निर्णय क्रिकेट जगत में "एक युग का अंत" माना जा रहा है।
विलियम्सन ने ऐसे मौके पर यह घोषणा की जब टीम को अगले साल 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। जिससे साफ है कि टीम का भविष्य युवा खिलाड़ियों पर निर्भर रहेगा। विलियमसन ने आगे कहा कि टीम को आगे बढ़ने के लिए स्पष्टता और नई दिशा की जरूरत है।
विलियम्सन का टी20 करियर के आंकड़ें बेहद शानदार और उपलब्धियों से भरे हुए हैं। वे न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 3,531 रन बनाए।उन्होंने 93 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2,575 रन बनाए हैं, उनका औसत लगभग 33 का रहा है और स्ट्राइक रेट 123 के आसपास रहा। वो 2021 के टी20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 85 रनों की पारी खेली थी। हालांकि न्यूजीलैंड को उस मुकाबले में हार मिली, लेकिन विलियमसन की वह पारी आज भी याद की जाती है। उनसे आगे मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 3,531 रन बनाए।
केन विलियमसन ने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ यह साफ किया है कि वह अभी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान रेड-बॉल (टेस्ट) क्रिकेट पर रहेगा, बता दें उन्हें टेस्ट क्रिकेट सबसे अधिक प्रेरित करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं। क्रिकेट न्यूजीलैंड (NZC) ने भी उनके फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि विलियमसन का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उनकी सादगी, संयम और नेतृत्व क्षमता ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को नई पहचान दी है।
न्यूजीलैंड के कोच रोब वाल्टर ने विलियम्सन के फैसले को सही बताया। और कहा कि वह केवल प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि अनुभव और मार्गदर्शन भी टीम के लिए लेकर आते थे। उनका यह निर्णय वर्तमान के हिसाब से समझदारी भरा है। इससे पहले विलियम्सन ने पहले ही टी-20 की कप्तानी मिशेल सैंटनर को सौंप दी थी और उनके नंबर 3 की जगह अब रचिन रवींद्र संभाल रहे हैं।