
कोरोना महामारी से दुनियाभर में अभी भी जंग जारी है। चीन में नई लहर फैलने और तेजी से रोगी बढ़ने के बाद अब इजराइल में कोरोना के नए वैरिएंट की हलचल शुरू हो गई है। यहां कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। इसके नाम व लक्षणों तथा निपटने के उपायों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
क्या है नया वेरिएंट?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वे इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। यह नया वैरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट BA.1 और BA.2 का मेल है। नए वेरिएंट से पॉजिटिव पाए गए दो लोग इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री थे। अभी तक नए वेरिएंट का कोई नाम नहीं दिया गया है।
क्या हैं लक्षण
इजराइली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इस वेरिएंट के भी लक्षणों में बुखार, सिरदर्द और मांसपेशी का ऐंठना/टूटना आदि लक्षण पाये गये हैं। इजराइल में इस वैरिएंट के जो दो मामले सामने आए हैं, उनमें हल्का बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों का विकार जैसे लक्षण देखने के मिले हैं। हालांकि, इसके मरीजों को कोई विशेष मेडिकल सुविधा की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, 10 शहरों में लॉकडाउन
कहां से आया है नया वेरिएंट?
इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक वैरिएंट के ओरिजन को लेकर जवाब देने के लिए अपनी रिसर्च को पूरा नहीं किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नैचमैन एश का कहना है कि हो सकता है यह इस्राइल में ही पनपा हो। यह भी हो सकता है कि दोनों यात्री विमान में सवार होने के पहले से संक्रमित हों।
ये भी पढ़ें- Lockdown in China : 90 लाख की आबादी वाले इस शहर में लगा लॉकडाउन, चीन में अब नए वायरस का प्रकोप
कितना चिंताजनक है नया वैरिएंट?
इजराइली विशेषज्ञों का कहना है कि दो स्ट्रेनों के मिलने से तीसरा वैरिएंट बनना आम बात है। जब एक जैसे सेल के दो वायरस मिलते हैं तो ये तेजी से बढ़ते हैं और उनमें आनुवंशिक गुणों का आदान-प्रदान होता है। इस तरह नए वायरस का जन्म होता है। ये कितने खतरनाक या चिंताजनक हैं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।