अंतर्राष्ट्रीय

चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, 10 शहरों में लॉकडाउन

चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 5,280 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला प्रांत जिलिन है। बता दें कि राष्‍ट्रीय आंकड़ों में ओमिक्रॉन के प्रसार के चलते बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

10 शहरों को बंद किया

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, महामारी की शुरुआत के बाद से यह दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्‍या है। नए मामलों में आए उछाल की वजह से 10 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसमें शेन्झेन का टेक हब है जिसमें 1.7 करोड़ घर हैं।

WHO की चेतावनी

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोग घरों में कैद हो गए हैं। वहीं WHO वैज्ञानिक मारिया वैन करखोव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनिया में ओमिक्रॉन और डेल्टा के मिश्रण से नया वैरिएंट विकसित हो रहा है। जो महामारी की चौथी लहर ला सकता है।

प्रशासन की चिंता बढ़ी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दी है। इसके चलते अधिकारियों की ओर से कई एहतियातन कदम उठाए गए हैं। इसमें शंघाई के स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – प्रतिबंधों से बौखलाए रूस का क्या होगा अगला कदम? उप-विदेश मंत्री का दावा- अमेरिका और पश्चिमी देशों के खिलाफ….

संबंधित खबरें...

Back to top button