
आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st Test : भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया, अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
सीजन का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा
आईपीएल 2022 के मैचों का टाइम और तारीख तय हो चुके हैं। आईपीएल ने ट्विटर पर इस सीजन के शेड्यूल को शेयर किया है। सीजन का पहला मैच 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
2 नई टीमों का वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। यह मुकाबला 27 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा। इस सीजन में शामिल हुईं दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस 28 मार्च को आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमें अपना पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी।
ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs PAK : भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया, वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत
इस सीजन होंगे 12 डबल हेडर
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, 65 दिन में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 12 ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) होंगे और इन दिनों में पहला मैच दोपहर साढ़े 3 बजे और शाम का मैच साढ़े 7 बजे शुरू होगा। पहला ‘डबल हेडर’ 27 मार्च को होगा जिसमें दिन का मुकाबला ब्रैबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) में होगा। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होगी। फिर शाम का मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा जिसमें पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।
70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे
टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को होगा। इस बार लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई में कुल 55 मैच और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे।