
दुनिया की सबसे मूल्यवान टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। सबीह इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो 2015 से इस पद पर कार्यरत हैं। एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए उन्हें एक शानदार स्ट्रैटजिस्ट और मूल्यों पर आधारित लीडर बताया।
सप्लाई चेन से COO तक का सफर
सबीह खान की एप्पल में यात्रा 1995 में शुरू हुई थी, जब उन्होंने प्रोक्योरमेंट ग्रुप में अपनी सेवाएं देना शुरू कीं। बीते तीन दशकों में उन्होंने सप्लाई चेन मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोल, प्लानिंग, प्रोडक्ट डिलीवरी और सस्टेनेबिलिटी जैसे कई अहम विभागों में नेतृत्व किया।
2019 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस नियुक्त किया गया था। इस दौरान उन्होंने एप्पल की ग्लोबल सप्लाई चेन को बेहतर और पर्यावरणीय रूप से ज़िम्मेदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में कंपनी का कार्बन फुटप्रिंट 60% से अधिक घटा है।
मुरादाबाद से सिंगापुर और फिर अमेरिका तक का सफर
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। जब वे पांचवीं कक्षा में थे, तब उनका परिवार सिंगापुर चला गया, जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वे अमेरिका गए।
उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। फिर उन्होंने रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।
टिम कुक और जेफ विलियम्स की सराहना
टिम कुक ने सबीह की तारीफ करते हुए कहा, “सबीह ने एप्पल की वैश्विक सप्लाई चेन को गढ़ने में अहम भूमिका निभाई है। वो दिल से नेतृत्व करते हैं और अपने मूल्यों के प्रति सच्चे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वो एक बेहतरीन COO साबित होंगे।”
वहीं, मौजूदा COO जेफ विलियम्स ने भी उन्हें अपना उत्तराधिकारी बताते हुए कहा, “मैंने सबीह के साथ 27 साल काम किया है और मुझे लगता है कि वो दुनिया के सबसे टैलेंटेड ऑपरेशंस एक्जीक्यूटिव हैं।”
सबीह खान अब उन भारतीय मूल के तकनीकी नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनमें सुंदर पिचाई (Google) और सत्या नडेला (Microsoft) पहले से मौजूद हैं।