Manisha Dhanwani
8 Dec 2025
भोपाल में एक युवक के कथित धर्मांतरण मामले में मंत्री विश्वास सारंग के हस्तक्षेप के बाद युवक की हिंदू धर्म में ‘घर वापसी’ कराई गई। युवक ने मंत्री के जनदर्शन में पहुँचकर अपनी समस्या बताई थी, जिसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई आगे बढ़ी।
युवक ने मंत्री विश्वास सारंग को बताया कि वह पिछले दो सालों से दबाव और धमकियों का सामना कर रहा था। युवक का दावा है कि एक लड़की के संपर्क में आने के बाद उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया। युवक ने अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक पीड़ा मंत्री को सुनाई, जिसके बाद मंत्री ने तुरंत कार्रवाई की घोषणा की।
मंत्री विश्वास सारंग की पहल पर भोपाल के प्राचीन गुफा मंदिर में पुजारियों द्वारा शास्त्रानुसार युवक की ‘घर वापसी’ कराई गई। परंपरागत विधि-विधान के साथ युवक ने दोबारा हिंदू धर्म स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी की।
मंत्री सारंग के हस्तक्षेप के बाद मामले में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने युवक के आरोपों के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि युवक को पूरी कानूनी सहायता दी जाएगी। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जबरन धर्मांतरण से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा।
युवक और उसके परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं-
(इन आरोपों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।)
युवक का दावा है कि उसका ‘शुभम गोस्वामी’ नाम बदलकर उसे ‘अमन खान’ नाम से परिचित कराया गया था। परिवार का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम युवक को गुमराह करने और दबाव बनाने का हिस्सा था।