
भारत और श्रीलंका के बीच खेली तीन मैंचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच भी बाजी अपने नाम की।
टीम इंडिया के सामने 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने एकतरफा अंदाज में 19 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 3 मैचों में तीन फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर (69) टॉप स्कोरर रहे। भारत की इस फॉर्मेट में ये लगातार 12वीं जीत है।
श्रीलंका ने बनाए 5 विकेट खोकर 146 रन
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शनाका की फिफ्टी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए हैं। कप्तान दसुन शनाका ने 38 गेंदों में 74 रन की नाबाद पारी खेली। शनाका और चमिका के बीच छठे विकेट के लिए 47 गेंद में 86 रन की साझेदारी हुई। वहीं भारत की तरफ से आवेश खान ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके।
ईशान किशन मैच से बाहर हैं
भारतीय टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन इस मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें कल दूसरे मैच के दौरान सिर पर गेंद लग गई थी। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया था। यहां उनका सिटी स्कैन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। हालांकि, सावधानी बरतते हुए उन्हें इस मैच से बाहर रखा गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अवेश खान।
श्रीलंका: पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।
