
मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का मुकाबला समाप्त हो गया है। 85 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 357 रन है। वहीं रवींद्र जडेजा 45 और आर अश्विन 10 रन के स्कोर पर नाबाद हैं। वहीं हनुमा विहारी ने 58 और विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली।
शतक से चूके ऋषभ पंथ
पहले दिन भारत के लिए ऋषभ पंत शतक बनाने से चूक गए हैं। पंत को सुरंगा लकमल ने बोल्ड आउट किया। बता दें कि पंत गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन वह बॉल की लाइन को मिस कर बैठे। ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर नौ चौके एवं चार छक्के की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।