Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
एशिया कप 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पूरे मैच में भारत का दबदबा रहा और पाकिस्तान हर विभाग में फेल रहा। लेकिन जीत से ज्यादा चर्चा ‘हाथ न मिलाने’ की घटना को लेकर हो रही है।
टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी या स्टाफ ग्राउंड पर नहीं गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान में इंतजार करते रह गए।
सूर्यकुमार यादव ने पुष्टि की कि हाथ न मिलाने का फैसला पूरी टीम का था और बीसीसीआई का भी समर्थन इसमें शामिल था। यहां तक कि टॉस की शीट भी नहीं बदली गई, जो टीम के एक सदस्य का निर्णय था।
पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी टीम हाथ मिलाने का इंतजार करती रही। इसी कारण सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने आधिकारिक तौर पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट तक अपनी नाराजगी दर्ज कराई।
ICC या ACC के नियमों में हाथ मिलाना अनिवार्य नहीं है। यह केवल खेल भावना (स्पिरिट ऑफ क्रिकेट) का हिस्सा है। अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाता, तो इसे खेल भावना के खिलाफ माना जा सकता है, लेकिन इसके लिए कोई जुर्माना तय नहीं है।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह जीत भारत के सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित है।