Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को हराया, लेकिन मैच के बाद सूर्यकुमार यादव और भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर इंतजार करते रह गए, लेकिन भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम लौट गई।
इस विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट काउंसिल (PCB) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक को निलंबित कर दिया। बोर्ड का कहना है कि अधिकारी ने हाथ मिलाने की घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की।
PCB ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को पूरे विवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग की है। पाकिस्तान का आरोप है कि पायक्राफ्ट ने टॉस के समय पाक कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वे भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाएं। साथ ही टीम शीट्स का आदान-प्रदान भी नहीं कराया गया।
PCB प्रमुख मोहसिन नकवी, जो ACC के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने कहा कि बोर्ड ने ICC को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मैच रेफरी ने आचार संहिता और 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' का उल्लंघन किया है।