
स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला हारने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारत की टीम रविवार को सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 21 रन से शिकस्त मिली थी। ऐसे में भारत को सीरीज बचाने के लिए अगला मैच हर हाल में जीतना होगा।
जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अगला यानी दूसरा मैच रविवार, 29 जनवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा दूसरा टी-20 ?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा।
कहां देख सकते हैं टी-20 का दूसरा मुकाबला ?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा ये मैच फ्री DTH कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखी जा सकती है।
कैसी लखनऊ की पिच है?
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 5 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। सभी जीत एकतरफा रही हैं। ऐसे में साफ है कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा मदद मिलती रही हैं। हालांकि, रात में दूसरी पारी में ओंस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है। ऐसे में कप्तान के लिए टॉस जीतकर कोई भी फैसला लेना आसान नहीं होगा।
कैसा है लखनऊ का मौसम ?
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में मैच के दौरान तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच बना रहेगा. यहां मैच के दिन बारिश के कोई आसार नहीं है। यानी मैच बिना बाधा के संपन्न हो सकेगा।
सीरीज में 1-0 से आगे हैं कीवी टीम
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था। यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर तक 155 रन ही बना सकी थी। इस तरह इस सीरीज में कीवी टीम 1-0 से बढ़त ले चुकी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी साव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेन क्लीवर, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, माइकल रिपन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी , हेनरी शिपले और बेन लिस्टर।
ये भी पढ़ें: IND Vs NZ 1st T-20 : न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया, सुंदर की तूफानी पारी बेकार