क्रिकेटखेल

IND Vs NZ 1st T-20 : न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया, सुंदर की तूफानी पारी बेकार

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 177 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 में भारत को 21 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

पांड्या की कप्तानी में दूसरी बार हारी टीम

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम की दूसरी हार है। इससे पहले टीम श्रीलंका से हारी थी। वहीं, भारतीय टीम पिछले करीब 15 महीने बाद टी-20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से हारी है। इस मैच से पहले इस फॉर्मेट में कीवी टीम से भारत को पिछली हार 31 अक्टूबर 2021 को मिली थी। तब टी-20 वर्ल्ड कप में दुबई में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।

न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। भारत की ओर से शुभमन गिल 7 रन और ईशान किशन 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर उतरे राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल पाए। सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने जरुर कुछ तेज रन बनाए, लेकिन 47 रनों के निजी स्कोर पर सूर्य कुमार भी कैच आउट हो गए। उनके बाद हार्दिक भी 21 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए।

इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने धुआंधार पारी खेली और 28 गेंदों में 50 रन बनाए, लेकिन उनका साथ किसी और बल्लेबाज ने नहीं दिया और टीम का स्कोर 155 से आगे नहीं बढ़ पाया। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब, फर्ग्युसन और सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड के मिचेल ने खेली नाबाद पारी

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली और डेवोन कॉन्वे 52 रन की शानदार पारी खेली। कॉनवे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में नौवां अर्धशतक जड़ा। वह 35 गेंदों में 52 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए। कॉनवे ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिले। इस मैच में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 51 रन दिए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

दोनों टीमों के आंकड़े

न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले 6 साल से भारत को उसी के घर में एक भी मैच नहीं हराया है, ऐसे में इस सीरीज में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 22 टी-20 मैच हुए हैं, इसमें से 10 में भारत और 9 में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच टाई रहे हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button