Garima Vishwakarma
5 Jan 2026
सलमान खान के परिवार में खुशियों की दस्तक हो चुकी है। उनके भांजे और अलवीरा खान-अतुल अग्निहोत्री के बेटे अयान अग्निहोत्री ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी से सगाई कर ली है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर इस रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
अयान अग्निहोत्री ने 3 जनवरी 2026 को इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में वह घुटनों पर बैठकर टीना को प्रपोज करते नजर आए। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा 2025 में गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ रहा हूं। तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

अयान की सगाई की खबर पर बॉलीवुड से कई सेलेब्स ने खुशी जताई। उनकी एक्स मामी मलाइका अरोड़ा ने रेड हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया। वहीं सोनाक्षी सिन्हा, शूरा खान, सीमा सजदेह, सुनील ग्रोवर और रजत बेदी जैसे स्टार्स ने भी कपल को बधाई दीं।
सगाई के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि टीना रिझवानी कौन हैं? टीना ग्लैमर या फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जुड़ी हैं। वह एक लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ कॉरपोरेट प्रोफेशनल भी हैं। वह एक जाने-माने बिजनेसमैन की बेटी हैं और फैशन व लाइफस्टाइल सर्कल में अपने हाई-प्रोफाइल कनेक्शन्स के लिए जानी जाती हैं।
टीना रिझवानी मुंबई की रहने वाली हैं। उन्होंने जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। फिलहाल वह ब्लू एडवाइजरी कंपनी में कम्युनिकेशंस लीड के तौर पर काम कर रही हैं। हालांकि उनकी कमाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
28 साल के अयान अग्निहोत्री भले ही फिल्मी परिवार से आते हों, लेकिन उन्होंने अपना रास्ता खुद चुना है। वह म्यूजिक की दुनिया में एक्टिव हैं और उनका स्टेज नेम ‘अग्नि’ है। अयान ने अपने मामा सलमान खान के साथ भी एक गाने में काम किया है। गाने का नाम ‘यू आर माइन’ है, जिसे विशाल मिश्रा ने कंपोज किया था और अयान ने इसमें रैप किया था।
म्यूजिक के अलावा अयान ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है। वह साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘हैलो एंड मैसेज सेंट’ में नजर आ चुके हैं।
अयान की मां अलवीरा खान अग्निहोत्री एक जानी-मानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 269 करोड़ रुपए बताई जाती है। वहीं पिता अतुल अग्निहोत्री, जो कभी एक्टर रहे हैं, उनकी संपत्ति 60 से 200 करोड़ रुपए के बीच मानी जाती है।