Aakash Waghmare
31 Dec 2025
Aakash Waghmare
30 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा 3 या 4 जनवरी को हो सकती है। इस सीरीज में जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को व्हाइट बॉल क्रिकेट में रेस्ट दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
इस बीच, चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे नहीं खेल पाए कप्तान शुभमन गिल की टीम में वापसी तय मानी जा रही है। गिल अब पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। दूसरी ओर, उप कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अभी भी चिंता बनी हुई है। वे पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेलना मुश्किल है।
भारतीय टीम के वन-डे कप्तान शुभमन गिल टीम को तेज शुरुआत देने में माहिर है। वे स्टार्टिंग के ओवर्स में संभलकर बल्लेबाजी करते हैं और फिर बल्ले की स्पीड बढ़ाने में भी माहिर है। चयन समिति की नजर खिलाड़ियों की फिटनेस और आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखकर संतुलित टीम के चयन पर रहेगी।
भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। वे उस दौरान टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें वनडे से बाहर रहना पड़ा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने टी-20 सीरीज में वापसी कर ली थी।
अब शुभमन गिल पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं। ऐसे में उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने के साथ ही एक बार फिर टीम की कमान संभालने की संभावना है। वहीं, वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। श्रेयस इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें कंधे में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते वे पिछले तीन महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल श्रेयस बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अभी तक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है, ऐसे में उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहना लगभग तय माना जा रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। दरअसल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह दोनों ही लगातार चोटों से जूझते रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ता और सपोर्ट स्टाफ उनकी फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। इसी वजह से उन्हें वनडे सीरीज से ब्रेक देने पर विचार किया जा रहा है।
हालांकि, यह साफ है कि दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम में शामिल हैं। ऐसे में वे टी-20 मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि सीमित ओवरों के इस फॉर्मेट में उनका वर्कलोड बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है।
शुभमन गिल की वापसी के साथ ही भारतीय टीम की टॉप-3 बैटिंग पोजिशन लगभग फिक्स मानी जा रही है। ऐसे में टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले लेफ्ट हैंडर यशस्वी जायसवाल को बाहर किया जा सकता है। चयनकर्ता प्लेइंग-11 के संतुलन को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्क्वॉड से भी बाहर रखने पर विचार कर सकते हैं।
दूसरी ओर भारत यशस्वी जायसवाल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में जोड़ सकती है। ईशान ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिली थी।
ईशान अपनी विस्फोटक पारियों के लिए जाने जाते हैं। वे कंडीशंड बल्लेबाज है यानी कि मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। ऐसे में वे केएल राहुल के लिए एक मजबूत बैकअप विकल्प भी साबित हो सकते हैं।