Manisha Dhanwani
4 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) 2026 टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा कदम उठा सकता है। बोर्ड भारत में होने वाले अपने मुकाबलों को श्रीलंका में शिफ्ट कराने की मांग कर सकता है। इसके लिए BCB इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि यह फैसला बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद लिया गया है, जिससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नाराज है।
टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के चार मुकाबले तय हैं और ये सभी मैच भारत में होने हैं। इनमें से तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जबकि एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक इमरजैंसी मीटिंग बुलाई थी, जहां इसके बाद फैसला किया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को चिट्ठी लिखकर अपनी चिंताएं बताएगा। बोर्ड की मीडिया कमेटी के अध्यक्ष अमजाद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश के तीन मैच कोलकाता में होने हैं, ऐसे में इस मुद्दे को ICC के सामने रखना जरूरी हो गया है।
वहीं, बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि वे ICC से मांग करेंगे कि बांग्लादेश के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित हो। इसके पीछे उनका कहना है कि जब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में नहीं खेल पा रहा है, तो फिर पूरी टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठना लाजिमी है। आसिफ ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से IPL के टीवी प्रसारण को रोकने का अनुरोध किया है।
इससे पहले 3 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया था। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच भारत में उन्हें IPL से हटाने की मांग तेज हो गई थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया, जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने यह फैसला लिया।
इस मामले में BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार को कहा था कि हाल के घटनाक्रम को देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को टीम से बाहर करने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर KKR किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है, तो उसे इसकी इजाजत दी जाएगी। गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले 15 दिनों के भीतर 4 हिंदुओं की हत्या की खबरें सामने आई हैं। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा।