Aakash Waghmare
6 Jan 2026
Manisha Dhanwani
4 Jan 2026
Manisha Dhanwani
4 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल से अपने क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को निकालन के बाद कई बड़े कदम उठा रही है। जहां कल सरकार ने भारत में टी-20 विश्व के अपने मैचों को भारत में नहीं खेलना का फैसला लिया है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम शासन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के देश में प्रसारण पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है।
यह निर्णय बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद सामने आया है। सरकार के इस कदम ने न सिर्फ क्रिकेट प्रशंसकों को चौंकाया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में भी नई बहस छेड़ दी है।
सूत्रों के अनुसार, मुस्तफिजुर रहमान का IPL से बाहर होना बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक संवेदनशील मुद्दा बन गया था। इसे खिलाड़ियों के साथ अन्याय के तौर पर देखा गया। इसी नाराजगी के बीच सरकार ने IPL के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया, ताकि अपना विरोध दर्ज कराया जा सके। हालांकि IPL में इस निर्णय का असर पड़ता नहीं दिखेगा। लीग पहले से ही भारत समेत दुनियाभर में अपनी गहरी छाप छोड़ चुकी है। वहीं हर साल आईपीएल के ऑनलाइन दर्शकों की संख्या में भी जोरदार उछाल देखा जा रहा है।
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम भेजने से इनकार कर दिया था। बोर्ड के इस फैसले को भी मुस्तफिजुर विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि BCB और सरकार दोनों इस मुद्दे पर एकजुट नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर भारत में होने थे बांग्लादेश के सभी मुकाबले टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के चारों मुकाबले भारत में तय थे।
इनमें-
तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में
एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था।
बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड के इन फैसलों से टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। अब नजर इस बात पर टिकी है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाती है। जिससे आगे के BCB क्रिकेट का भविष्य तय हो सके। हालांकि इस मामले पर मुस्तफिजुर रहमान का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि...अगर फ्रेंचाइजी मुझे रिलीज करती है, तो ये उनका फैसला है, मै इस मुद्दे पर कुछ नहीं कर सकता।
इधर, टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पहले ही अपने सभी मुकाबले भारत से बाहर शिफ्ट करा चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक विवादों के चलते दोनों देश एक-दूसरे की सरजमीं पर क्रिकेट नहीं खेलते हैं। जहां इससे पहले भारत ने भी पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। अब उसी नीति के तहत पाकिस्तान ने भी भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलने का फैसला किया है।