Aakash Waghmare
31 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पांचवें राउंड के मुकाबले आज देशभर के अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं। इस चरण में 38 टीमें 19 मैचों में आमने-सामने हैं। वहीं टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे क्वार्टर फाइनल की दौड़ भी रोमांचक होती जा रही है। राउंड-5 में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का दबदबा देखने को मिला। हार्दिक पंड्या और देवदत्त पडिक्कल ने बल्ले से तहलका मचाया, जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।
बड़ौदा के कप्तान हार्दिक पंड्या ने विदर्भ के खिलाफ सिर्फ 69 गेंदों में शतक जड़ दिया। अपनी विस्फोटक पारी के दौरान हार्दिक ने बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखाडे के एक ओवर में एक चौका और पांच छक्के लगाकर मैच का रुख पलट दिया। 39 ओवर के बाद बड़ौदा का स्कोर 7 विकेट पर 216 रन है और हार्दिक अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं।
कर्नाटक के ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने त्रिपुरा के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रन की पारी खेली। यह इस सीजन में उनका पांच मैचों में चौथा शतक है। इस शतक की मदद से पडिक्कल ने अपने लिस्ट-A करियर का 13वां शतक पूरा किया और अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा। वहीं महाराष्ट्र के पृथ्वी शॉ ने मुंबई के खिलाफ 85 गेंदों पर 71 रन बनाए। पृथ्वी शॉ की अर्धशतकीय पारी के दौरान वे अच्छी लय में नजर आए, लेकिन उन्हें मुशीर खान ने LBW कर पवैलियन भेजा
पंजाब ने सिक्किम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके और सिक्किम की टीम को सिर्फ 75 रन पर समेट दिया। टारगेट चेस कर रही पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर टीम को 7 ओवर के भीतर जीत दिला दी।
यह राउंड बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि अब नॉकआउट चरण की तस्वीर साफ होने लगी है। ग्रुप-A सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी नजर आ रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की चैंपियन झारखंड क्वालिफिकेशन की कोशिश में है, जबकि मध्य प्रदेश और कर्नाटक अब तक अजेय बने हुए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के खेलने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों को अपनी-अपनी टीमों की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर तमिलनाडु की ओर से मैदान पर उतरते नजर आए।