नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलवेन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। लेकिन टीम प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। डेविड मलान और क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है।
[embed]https://twitter.com/BCCI/status/1430463119302610947[/embed]
इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी। वहीं नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। सीरीज में भारत ने अभी 1-0 की बढ़त बना रखी है। अब कप्तान कोहली की सेना की नजर इस मुकाबले को जीतकर जीत की लय बरकरार रखने पर होगी तो वहीं इंग्लैंड इसे जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।
प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, 9 ओली रॉबिन्सन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन।
https://twitter.com/BCCI/status/1430464406572437504
https://twitter.com/BCCI/status/1430464405335068673