क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ENG Test : शुभमन गिल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने; भारत को अब तक 417 रन की बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं और अब तक कुल 417 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय मजबूत स्थिति में है।

गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

कप्तान शुभमन गिल इस टेस्ट में 269 रन की पहली पारी के बाद अब दूसरी पारी में भी क्रीज पर डटे हुए हैं। जैसे ही उन्होंने दूसरी पारी में 25वां रन पूरा किया, उन्होंने एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

यह रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में कुल 293 रन बनाए थे (243+50)। गिल इस मैच में अब तक 294 रन बना चुके हैं और अभी वो क्रीज पर डटे हुए हैं।

पंत ने लगाया टेस्ट करियर की 16वीं फिफ्टी

लंबे समय बाद टेस्ट टीम में लौटे ऋषभ पंत ने दमदार पारी खेलते हुए 65 रन बनाए। उन्होंने 44वें ओवर में जोश टंग की गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए अपना 16वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और साथ ही भारत की बढ़त को 400 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, इसके तुरंत बाद वह शोएब बशीर की गेंद पर बेन डकेट के हाथों कैच आउट हो गए।

कैसी रही भारत के दूसरी पारी की शुरुआत

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत शानदार रही। हालांकि यशस्वी जायसवाल (28 रन) और केएल राहुल (55 रन) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। राहुल ने संयम से खेलते हुए एक अहम अर्धशतक जमाया। इसके बाद करुण नायर ने भी एक छोटी मगर उपयोगी पारी खेली और 26 रन बनाकर आउट हुए।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button