
स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक यादगार अध्याय बनता जा रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह हैं कप्तान शुभमन गिल। इस युवा बल्लेबाज ने चौथे दिन भारतीय क्रिकेट दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। पहली पारी में 269 रन की बेमिसाल पारी खेलने वाले गिल ने अब दूसरी पारी में भी शतक ठोककर कई दिग्गजों के रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं।
गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
शुभमन गिल अब एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 1971 से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गावस्कर ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट (वेस्टइंडीज के खिलाफ) में 124 और 220 रन की पारियां खेलकर कुल 344 रन बनाए थे। वहीं गिल अब इस सूची में शीर्ष पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने अब तक 366 रन बना लिए हैं। गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में नाबाद शतक बनाकर क्रीज पर हैं।
एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय
शुभमन गिल ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक दोनों जड़े हैं। उनसे पहले केवल सुनील गावस्कर ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था।
SENA देशों में भी रचा इतिहास
गिल ने न केवल भारतीय, बल्कि एशियाई संदर्भ में भी खुद को एक विशेष दर्जे पर पहुंचा दिया है। वह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में एक टेस्ट मैच में 300 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे एशियाई बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले केवल राहुल द्रविड़ (305 रन, एडिलेड, 2003) और सचिन तेंदुलकर (301 रन, सिडनी, 2004) ही यह उपलब्धि हासिल कर सके थे।
भारतीय कप्तान के रूप में श्रेष्ठ प्रदर्शन
गिल अब भारतीय कप्तान के रूप में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 243 और 50 रन की पारियां खेलकर कुल 293 रन बनाए थे।