Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट में इतिहास रच दिया है। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन ही शुभमन गिल ने दो दिग्गज बल्लेबाजों- सर गैरी सोबर्स और सुनील गावस्कर के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। गिल अब SENA देशों में और किसी भी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी कप्तान और भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन चुके हैं।
SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में शुभमन गिल ने अब अपना नाम शीर्ष पर दर्ज करा लिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 722 रन बनाए थे। शुभमन गिल अब तक इस सीरीज में 733 रन बना चुके हैं।*
शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में 732 रन बनाए थे। शुभमन ने ओवल टेस्ट के पहले दिन यह आंकड़ा पार कर लिया।
ओवल टेस्ट की शुरुआत से पहले शुभमन गिल को गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 1 रन और गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 11 रनों की जरूरत थी। गिल ने यह दोनों रिकॉर्ड पहले ही सेशन में पार कर लिए, जिससे दर्शकों और टीम इंडिया के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।