Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
Manisha Dhanwani
3 Oct 2025
Mithilesh Yadav
2 Oct 2025
Mithilesh Yadav
30 Sep 2025
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ इस माह से होने वाली 5 मैचों की टी20 और 3 वन-डे सीरिज के लिए टीम का ऐलान किया है। भारत इस माह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगा। सीरिज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में होगी।
कंगारूओं ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान शुरूआत के तीन वन-डे और 2 टी-20 मुकाबलों के लिए की है। टीम के स्टार मध्य क्रम बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम में कोई जगह नहीं मिली है। वहीं मैक्सवेल कलाई की चोट से अभी भी जूझ रहे हैं जिस कारण उन्हें भी बाहर रखा गया है। उम्मीदें है कि वह बीग-बैश लीग में वापसी करेंगे। दरअसल मार्नस लाबुशेन पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने अपनी पिछली 10 इनिंग में सिर्फ 138 रन बनाए हैं। यानी की पिछली 10 पारियों में साढ़े 13 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं मैक्सवेल आर्म इंजरी के कारण पूरी टी-20 सीरिज से बाहर रहेंगे।
ऑलराउंडर कूपर कॉनोली ने हाल ही की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरिज में शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावति किया जिसमें उन्होंने 5 विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा था। कॉनोली ने भारत-ए के खिलाफ सीरिज में भी बेहतर प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा था। जिसकी बदौलत उन्हें भारत के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है। मिचेल ओवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वे वन-डे डेब्यू के लिए तैयार है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क की वन-डे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में खेला था। जिससे टीम में अनुभवी गेंदबाज होने से फायदा मिलेगा। मिशेल शुरूआती ओवर्स में टीम को बहुत जल्दी विकेट दिलाने में माहिर है। साथ ही वे गेंद को कंडीशन के मुताबिक स्विंग आसानी से करा लेते हैं।
मिशेल मॉर्श (कप्तान), सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, टीम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, बेन ड्वाइर्शुस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कूहनेमन, मिचेल ओवेन, एडम जैम्पा, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बॉर्टलेट।
मिशेल मॉर्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी विकेटकीपर, कूपर कॉनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हैजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा, मिशेल स्टॉर्क।